Examination update

12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारीCBSE 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी


हिंदी न्यूज़ › करियर › CBSE 10th
Shine⭐✨ stars time
Last Modified: Mon, May 18 2020. 16:26 IST

cbse 10th 12th datesheet 2020

CBSE 10th 12th Datesheet 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। सीबीएसई ने डेटशीट जारी करने के साथ यह भी कहा है कि परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो। अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर व अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा। बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट ऑल इंडिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली दोनों कैटेगरी के छात्रों के लिए जारी की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के बहुत से छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे इसलिए उनके लिए परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। जो स्टूडेंट्स परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें एग्जाम में फिर से बैठने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए 10वीं की डेटशीट अलग से जारी की है। डेटशीट में स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं कि उनका कौन सा पेपर किस दिन है। सीबीएसई ने पेंडिंग एग्जाम का शेड्यूल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।

अगर सीबीएसई 12वीं के उन पेपरों की बात करें जो पूरे भारत के छात्रों को देने होंगे तो उनका होम साइंस का पेपर 1 जुलाई को, हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर का पेपर 2 जुलाई, इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)/इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड का पेपर 7 जुलाई को, बिजनेस स्टडीज 9 जुलाई, बायोटेक्नोलॉजी 10 जुलाई, ज्योग्राफी 11 जुलाई, सोशोलॉजी 13 जुलाई को होगा। डेटशीट में जिस पेपर के आगे ऑल इंडिया लिखा है, वह पेपर सीबीेएसई 12वीं के सभी (उत्तर पूर्वी दिल्ली भी) स्टूडेंट्स को देना होगा। जबकि जिस पेपर के आगे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लिखा है, वह पेपर सिर्फ नॉर्थ दिल्ली के क्षेत्र के लिए ही आयोजित होगा। इसमें वो स्टूडेंट्स बैठेंगे जो पहले परीक्षा नहीं दे सके थे।

‘उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। एक जुलाई को सुबह 10:30 बजे से सोशल साइंस की परीक्षा होगी। दो जुलाई को विज्ञान थ्योरी की परीक्षा होगी और बिना प्रैक्टिकल के विज्ञान की परीक्षा होगी। 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी तथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षाएं ली जाएंगी।’उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं की भी कुछ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें 3 जुलाई को फिजिक्स, 4 जुलाई को अकाउंटेंसी, 6 जुलाई को केमिस्ट्री, 8 जुलाई को इंग्लिश इलेक्टिव एन, इंग्लिश इलेक्टिव सी और इंग्लिश कोर की परीक्षाएं शामिल हैं।

CBSE 10th Datesheet 2020- केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए

cbse 10th datesheet

परीक्षा में बैठने के लिए सीबीएसई ने बनाए ये नियम- 
1. सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा। 
2. सभी छात्रों को मास्क या कपड़े से अपनी नाक व मुंह को ढंकना होगा। 
3. सभी छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
4. पेरेंट्स को अपने बच्चों को बताना होगा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वे क्या सावधानियां बरतें।
5. पेरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो।
6. परीक्षा देते समय छात्रों को सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
7. एडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का छात्रों को पालन करना होगा।
8. परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में लिखी होगी।
9. उत्तरपुस्तिका सुबह 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच बांटी जाएंगी।
10. प्रश्नपत्र सुबह में 10.15 बजे बांटे जाएंगे।
11. 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने का होगा । 10.15 बजे से लेकर 10.30 बजे तक छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए होगा।
12. 10.30 बजे से छात्र प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू करेंगे।एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट ट्वीट करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं हैं।https://d-34548964171956232815.ampproject.net/2005151837000/frame.html

10वीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए डेटशीटhttps://d-34548964171956232815.ampproject.net/2005151837000/frame.html

पहले यह शनिवार को जारी होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई ( CBSE 10th 12th Exam Dates 2020 ) के बीच आयोजित होनी हैं। 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई दसवीं की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से, देखें 10वीं की डेटशीट

29 विषयों की होगी परीक्षा
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई आंसरशीट मूल्यांकन केंद्र में कॉपी देने से पहले परीक्षकों की खींची जा रही तस्वीर

सीबीएसई 12वीं के ये पेपर होंगे – 
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं।

पूरे देश में नहीं, सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी। ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के इन विषयों की परीक्षा भी दोबारा होगी
इंग्लिश इलेक्टिव – न्यू, इंग्लिश इलेक्टिव कोर, इंग्लिश कोर, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बॉयोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री। 

शेष 54 विषयों का क्या होगा?
शेष बचे कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ली जाएंगी। अब सवाल है कि शेष 54 विषयों का क्या होगा जिनकी परीक्षा नहीं होगी? तो उसका उत्तर यह है कि बचे हुए इन विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन होगा।

Due to a technical problems we are unable to upload your Datesheet . Keep in touch we will soon upload it.

Leave a comment