हाल ही में अपने लाजवाब अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुके मिस्टर देव कुमार ने एक बार फिर से अपनी शार्ट फिल्म PUB-G के माध्यम से एक अनोखा संदेश दिया

देव कुमार अपने लाजवाब अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वह हमेशा ही यह कोशिश करते हैं कि देश के युवा गलत संगत से बचकर कुछ नया कर दिखाए इसी को ध्यान में रखते हुए देव कुमार ने PUB-G नामक शार्ट फिल्म बनाईआपको विस्तार पूर्वक बताते चलें कि प्ले स्टोर पर एक गेम खूब वायरल हो रहा है जिसका नाम है पबजी जिससे देश के युवा गलत संगत में पड़कर अपना भविष्य सुधारने की बजाय एक गलत दिशा में जा रहे हैं जिससे उनके ना सिर्फ फ्यूचर पर असर पड़ रहा है बल्कि उनके दिल दिमाग पर भी यह हावी हो रहा है और जिसका परिणाम बहुत ही घटिया और खतरनाक देखने को मिल रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए देव कुमार द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म पब्जी

पब्जी को mind glowing – short films नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैअगर आप भी यह शॉर्ट फिल्म देखना चाहते हैं और अपने बहन भाई बच्चों और खुद का फ्यूचर बनाना चाहते हैं तो एक बार इस शॉर्ट फिल्म को जरूर देखें इस शॉर्ट फिल्म की लिंक नीचे दी गई हैPUB-G | SHORT FILM | MISTER DEV KUMAR
CASTMister dev kumar
Avdhesh kumar
Bhumi patni
WRITER
Mr. Dev kumar
DIRECTOR
Rushikesh gandhale
DOP
Rishikesh Gandhale
EDITOR
Sanjay kumar
PRODUCER
D.r. inkhiya
PRODUCTION
Jay ram entertainment
Post production
Universe movies
Special reportShine starsReporterAasim khanMay, 25 2020,Monday 9:49Shine stars ©