बचपन से सभी का यह सपना होता है कि उदित नारायण जी के गानों पर अभिनय करने का मौका मिले उनके साथ सुर में सुर मिलाकर गाने का मौका मिले लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनका यह सपना पूरा हो पाता है मगर अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले मिस्टर देव कुमार का यह गाना लब पे रूकी एक बात कहूं आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि उनके दिलों के सुरो को भी हिला रहा है
ज़ी टीवी, कलर्स ,स्टार प्लस और कई जाने-माने टीवी शो में काम कर चुके एक्टर देव कुमार का यह गाना आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा मैं है
वैसे तो एक्टर देव कुमार हमेशा ही अपने खूबसूरत अंदाज और आकर्षक अभिनय से लोगों के दिलों को जीतते आए हैं और जीत भी रहे हैं मगर इस गाने ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है गाना सुनने के बाद लोगों का दिल इसको बार-बार सुनने, गुनगुनाने गाने का मन करता है
इस गाने के गायक जो कि हर बच्चे के दिलों में राज करने वाले महान संगीतकार उदित नारायण और अलका याग्निक जी हैं

यह गाना काफी महंगी जगह पर फिल्माया गया है जैसे चर्चगेट ,मरीन ड्राइव आदि
यह गाना यूट्यूब पर मुंबई म्यूजिक कंपनी नामक यूट्यूब चैनल पर Available है आप वहां जाकर इस गाने को देख सकते हैं या हमने नीचे इसका लिंक दिया हुआ है आप आसानी से उस पर क्लिक करके उस गाने को देख सकते हैं
दोस्तों अगर आप भी देव कुमार के बहुत बड़े फैन हैं हमारी तरह तो आप उनके लिए हमारे कमेंट सेक्शन में एक कमेंट जरूर करिएगा और उस गाने को देखने के बाद YouTube पर कमेंट कीजिएगा वीडियो को लाइक जरूर कीजिएगा और शेयर कीजिएगा ताकि आपके दिलों में राज करने वाले तेज कुमार की आवाज देव कुमार का अभिनय देव कुमार का आकर्षक अंदाज लोगों तक पहुंच सके