कलर्स टीवी पर एक टीवी सीरियल काफी पॉपुलर हो रहा है जिसका नाम है “शक्ति-अस्तित्व के एहसास” की जिसमें देव की भूमिका निभा रहे देव कुमार आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं

जी हां “लव पे रुकी की एक बात कहूं” गाने को लेकर चर्चा में आए मिस्टर देव कुमार आजकल कलर्स टीवी पर आ रहे टीवी सीरियल “शक्ति- अस्तित्व के एहसास की” में काफी पॉपुलर हो रहे हैं शक्ति सीरियल के बारे में बात करें तो यह शक्ति सीरियल कलर्स पर रात 8:00 बजे आता हैइस सीरियल में मिस्टर देव कुमार विराट और हीर के कॉलेज फ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं जिसमें उनका नाम देव हैमिस्टर देव कुमार हमेशा अपने किसी गाने या फिर किसी टीवी सीरियल को लेकर चर्चा में आते रहते हैं.

. देव कुमार से हुई खास बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि “शक्ति -अस्तित्व के एहसास की” मैं अभिनय करके वह काफी खुश हैंवैसे तो मिस्टर देव कुमार के सभी चाहने वाले जो उनके फैंस है वह हमेशा एक्साइटेड रहते हैं कि जल्द से जल्द देव कुमार का एक नया धमाकेदार टीवी सीरियल या कोई गाना यह कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म सामने आए और हमें भी यही आशा है कि देव कुमार जल्द ही एक नए किरदार में नजर आएंगे
अगर मिस्टर देव कुमार की बात करें तो उन्होंने पहले भी काफी सारे टीवी सीरियल्स वेब सीरीज वीडियो एल्बम में काम किया हाल ही में मिस्टर देव कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया है और उनकी आईडी है@mr.dev2111अगर आप उन्हें डायरेक्टली फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप मिस्टर देव कुमार को आसानी से फॉलो कर सकते हैं

अगर आप चाहते हैं कि हम मिस्टर देव कुमार और बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें आप तक पहुंचाएं तो आज ही फॉलो कीजिए हमारी वेबसाइट को और जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट के साथ हम आपको पहुंचाएंगे असली टैलेंट के पासThank you