bollywood Halchal

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है मिस्टर देव कुमार का नया गाना ,लाखों बार देखा जा चुका है

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है

आजकल सोशल मीडिया पर मिस्टर देव कुमार का नया गाना बहुत वायरल हो रहा है जी हां मिस्टर देव कुमार का नया गाना लाखों बार देखा जा चुका है यूट्यूब पर ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया यह गाना लाखों बार दर्शकों ने देखा है, जी हां यह गाना जाने-माने टीवी एक्टर मिस्टर देव कुमार का है

यूं तो मिस्टर देव कुमार ने काफी सारे टीवी सीरियल में काम क्या है उन्होंने कलर्स सोनी टीवी सोनी सब और कई जाने-माने टीवी सीरियल में काम किया है और कर रहे हैं देव कुमार को हमने वेब सीरीज शॉर्ट मूवी में भी देखा है उनकी ज़ख्मी वेब सीरीज है और उनकी शॉर्ट मूवी का नाम है पब्जी जिनमें उन्होंने पब्जी के नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए वीडियो बनाई थी

हाल ही में मिस्टर देव कुमार का यह गाना जी म्यूजिक कंपनी द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे कुछ ही घंटों में कई हजार बार देखा गया है इस गाने के बोल है तेरा साथ रहे इसमें मिस्टर देव कुमार ने मुख्य किरदार निभाया है

इस गाने का संगीत है कुंज बिहारी का और इसकी गायका है अर्चना मैरी

इस गाने की अगर हम कास्ट की बात करें तो इस गाने में मिस्टर देव कुमार अर्चना मैरी और शालू चौहान का मुख्य किरदार रहा

यह गाना जी म्यूजिक कंपनी पर अवेलेबल है आप वहां पर जाकर इस गाने को आसानी से देख सकते हैं इस गाने को मिस्टर देव कुमार उनकी पूरी टीम की मेहनत के लिए जरूर लाइक कर देना

कमेंट करके बताना कि गाना कैसा लगा अगर आपको यह गाना अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में शेयर भी कर देना अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है तो हमारे आर्टिकल को लाइक करें हमारी वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कीजिए ताकि आने वाली देव कुमार की हर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन हम आप तक पहुंचा सके

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिस्टर देव कुमार ऑफीशियली यूट्यूब पर भी अवेलेबल है आप उनके चैनल मिस्टर देव कुमार को जाकर सब्सक्राइब कर ले ताकि उनकी सारी बातें और मजेदार Facts आपको जानने को मिले तो जल्दी जल्दी जाइए और उनके चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और सारी मजेदार वीडियो को जाकर देख लीजिए

, उन्होंने अपने पर्सनल यूट्यूब चैनल मिस्टर देव कुमार पर शूटिंग की वीडियो भी अपलोड की हुई है आप जाकर उन्हें देख सकते हैं और Acting सीख सकते हैं हमें आशा है कि आपको यह वीडियो पसंद आई होगी

Leave a comment